चंडीगढ़ में दोस्त की हत्या मामले में आरोप तय:27 नवंबर से शुरू होगा ट्रॉयल, बेल्ट से घोंटा था गला, सड़क पर फेंका शव

चंडीगढ़ के सेक्टर-51 के सुनसान इलाके में मामूली विवाद पर अपने ही दोस्त की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी विमल के खिलाफ जिला अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। अब इस केस में 27 नवंबर से ट्रायल शुरू होगा। यह वारदात इसी वर्ष मार्च महीने की है। सेक्टर-38 के रहने वाले अजीत को हत्यारोपी ने सेक्टर-51 बुलाकर मौत के घाट उतार दिया था। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी विमल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि पहले हुए झगड़े में अजीत ने अपने बड़े भाई से उसकी पिटाई करवाई थी। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अजीत को बहाने से सेक्टर-51 बुलाया और बहस के दौरान उसकी पिटाई की। हत्या की वजह और घटनाक्रम पुलिस के मुताबिक, अजीत ने विमल से कहा कि वह फिर से अपने भाई को बुलाकर उसकी पिटाई करवाएगा। इसी बात पर गुस्साए विमल ने बेल्ट से उसका गला घोंट दिया और शव को इंडियन एन्क्लेव सोसायटी के पास सड़क किनारे फेंक दिया। राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर घटना के बाद एक राहगीर ने सड़क पर शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पुलिस को अजीत के कपड़ों से एक पर्ची मिली, जिस पर उसकी मां का मोबाइल नंबर लिखा था। पुलिस ने अजीत की मां रेखा को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज सेक्टर-49 थाना पुलिस ने आरोपी विमल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया। वारदात के चंद घंटों में आरोपी को पकड़ने में पुलिस की तेजी की सराहना की गई थी। अब इस मामले की सुनवाई 27 नवंबर से शुरू होगी।

from चंडीगढ़ | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7uLxpIE
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.