पंचकूला में रिटायर्ड अधिकारी से 95 हजार की ठगी:शिकायतकर्ता को मोबाइल हैक होने का शक, अकाउंट से हुए रुपए ट्रांसफर

पंचकूला एमडीसी सेक्टर-5 की जीएच नंबर 44 में रहने वाली रिटायर्ड अधिकारी शशि बाला के बैंक अकाउंट से 95 हजार रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शशि बाला ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनका मोबाइल हैक कर उनके बैंक अकाउंट से लगातार पैसों का ट्रांसफर किया गया। पुलिस ने गुरुवार देर शाम मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता शशि बाला ने बताया कि वह अक्सर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए लेन-देन करती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने ऐप का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके बावजूद अक्टूबर में उनके खाते से 95 हजार रुपए निकाले गए। शशि बाला ने बताया कि उन्होंने किसी के साथ न तो ओटीपी साझा किया और न ही किसी को बैंक संबंधी जानकारी दी, जिससे इस प्रकार की ठगी का शक मोबाइल हैकिंग पर जाता है। शशि बाला ने आशंका जताई कि उनके मोबाइल को हैक कर ठगों ने उनके अकाउंट से रुपए निकाले हैं। उन्होंने कहा कि वे इस दौरान किसी को भी पैसे भेजने की अनुमति नहीं दी थी, जिससे यह स्पष्ट है कि साइबर ठगों ने उनके मोबाइल और बैंक अकाउंट तक पहुंच बनाकर ठगी की। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बढ़ती साइबर ठगी की घटनाओं के मद्देनजर लोगों को अपने मोबाइल और बैंकिंग ऐप्स की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों के बैंक अकाउंट तक पहुंच बना रहे हैं, जिससे सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

from चंडीगढ़ | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3TdsaDn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.