हरियाणा का नया विधानसभा भवन बनने का रास्ता साफ:केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने NOC दी; बदले में चंडीगढ़ प्रशासन को पंचकूला में जमीन मिलेगी

चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रशासन को विधानसभा की जमीन के बदले जो 12 एकड़ जमीन दी जानी है, उसमें सेंसिटिव जोन को लेकर जो रुकावटें थीं, वह दूर हो गई हैं। हरियाणा विधानसभा का चंडीगढ़ में ही नया भवन बने, इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रयास शुरू किया था। चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा को विधानसभा भवन बनाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर सहमति तो दी थी, लेकिन एन्वायर्नमेंट एवं फॉरेस्ट क्लीयरैंस का हवाला देकर उस पर विराम लगा दिया था। इसके बाद हरियाणा सरकार ने बदलाव के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। इस पर अब केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन के अनुसार, जो जमीन हरियाणा की ओर से पंचकूला एरिया की मिली रही है, वह चंडीगढ़ के IT पार्क के 123 एकड़ जमीन के साथ लगती है। केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना की कॉपी... अमित शाह ने दी थी प्रस्ताव को मंजूरी जुलाई 2022 में जयपुर में एनजेडसी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा विधानसभा की नई बिल्डिंग के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ की ओर से रेलवे स्टेशन से IT पार्क को जाने वाली सड़क के पास 10 एकड़ जमीन दी जा रही है। बदले में हरियाणा से 12 एकड़ जमीन ली जाएगी। मनसा देवी कॉम्प्लेक्स के पास जो 12 एकड़ जमीन है, वह ईको सेंसिटिव जोन में आती है। इस पर केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बदलाव कर दिए हैं। जमीन के लिए सभी रुकावट दूर इसके तहत अब जमीन में जो रुकावट थी, वह दूर हो गई है। अब प्रशासन को आसानी से यह जमीन ट्रांसफर की जा सकती है और प्रशासन भी रेलवे स्टेशन के पास विधानसभा की जमीन हरियाणा सरकार को ट्रांसफर कर देगा। हरियाणा सरकार पहले जमीन के लिए 550 करोड़ की राशि देने के लिए भी तैयार थी। अंतिम अधिसूचना जारी होने पर पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।

from चंडीगढ़ | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QhXzv1p
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.